किसान आंदोलन: गया जंक्‍शन पर ट्रेन के इंजन को पहनाई माला, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस और जाप कार्यकर्ताओं ने गया जंक्‍शन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रेन के सामने नारेबाजी की। ट्रेन के इंजन को माला भी पहनाई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 03:17 PM (IST)
किसान आंदोलन: गया जंक्‍शन पर ट्रेन के इंजन को पहनाई माला, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
ट्रेन के सामने प्रदर्शन करते आंदोलनकारी। जागरण

जागरण संवाददाता, गया। किसान संगठनों के आह्वान पर कृषि कानूनों को वापस कराने व विगत दस माह से बंद पड़े सभी पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस व जाप के नेता-कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गया रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शन किया। इस क्रम में पटना - हटिया एक्सप्रेस के इंजन के पास शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी की। रेल इंजन को माला पहनाया।

लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे आंदोलन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह गया जिला प्रभारी अशोक सिंह आदि ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला, प्रखंड, स्तरीय नेता, कार्यकर्ता देशभर में महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में संघर्ष कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि हम राष्ट्रपिता के सिद्धांतों, विचारों को आत्मसात करते हुए लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने में विश्वास रखने वाले लोग हैं। बिना यात्रियों को असुविधा दिए आंदोलनात्मक कार्यक्रम किए हैं। इसे किसान, मजदूर, युवा, छात्र, आमजन के साथ रेल यात्रियों का भी नैतिक समर्थन मिला।

बंद पड़े पैंसेजर व एक्‍सप्रेस ट्रेनें चालू हों

नेताओ ने ट्वीट कर रेल मंत्री पियूष गोयल को महीनों से बंद पड़े सभी पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू कराने हेतु ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,युवा कांग्रेस के नवाब अली, मो. अजहरुद्दीन, जिला महासचिव दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विनोद बनारसी, मो. अशरफ इमाम, सुरेन्द्र मांझी, सोमनाथ पासवान, घनश्याम प्रसाद, बुधु राम, विनय कुमार सिन्हा आदि भी शामिल हुए। 

वहीं, जन अधिकार पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन के साथ ही पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों, बढ़ती महंगाई आदि के विरोध में प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष ओम यादव, अनुमंडल अध्यक्ष शोभित सिन्हा ,गौतम तांती,यश राज, मनीष कुमार, चंदन कुमार, संतोष चंद्रवंशी, शुभम ठाकुर, नीरज सिंह एवं बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी