टनकुप्पा स्टेशन की मांग पूरी करने को संघर्ष समिति के शिष्टमंडल धनवाद डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

प्रबंधक को बताया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हाबड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कई दशक से होते आ रहा है। लगभग 100 गांव के लोग उक्त ट्रेन से शहर आना जाना करते है। बीते कोरोना काल मे ट्रेन बंद होने के बाद अब जब उक्त ट्रेन को चलाई गई।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:00 AM (IST)
टनकुप्पा स्टेशन की मांग पूरी करने को संघर्ष समिति के शिष्टमंडल धनवाद डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
धनबाद डीआरएम को मांगपत्र सौंपते शिष्‍टमंडल के सदस्‍य। जागरण।

संवाद सूत्र, टनकुप्पा (गया)। गया धनबाद रेलखंड पर टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर लंबित रोड ओवरब्रिज, अंडर ओवरब्रिज, फुट ओवरब्रिज, आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, हाबड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने का मांग को लेकर गया धनवाद ग्रैंड कोर्ड रेलवे विकास संघर्ष समिति टनकुप्पा का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल धनवाद कार्यालय में मंडल रेल महाप्रबंधक हाजीपुर ललित चंद्र त्रिवेदी से मिलकर छह सूत्री ज्ञापन सौंपा।

प्रबंधक को शिष्टमंडल द्वारा बताया गया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हाबड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बिगत कई दशक से होते आ रहा है। क्षेत्र के लगभग 100 गांव के लोग उक्त ट्रेन से शहर आना जाना करते है। बीते कोरोना काल मे ट्रेन बंद होने के बाद अब जब उक्त ट्रेन को चलाई गई। तब से इस ट्रेन का ठहराव टनकुप्पा में नहीं की जा रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किए जाने  पर पैसेंजर की परेशानी पर ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि पैसेंजर ट्रेन सैकड़ो मजदूरों का लाइफ लाइन है। परिचालन शुरू नहीं होने से क्षेत्रीय यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी, सह संयोजक विजय यादव, रामनंदन यादव, मो मुस्लिम, दिलीप कुमार सिंह ने प्रबंधक की बताया की टनकुप्पा प्रखंड की एक तिहाई आबादी के लिए मुख्य संसाधन ट्रेन सुविधा ही है।

क्षेत्र के युवा वर्ग कोचिंग में पढ़ाई के लिए गया, पटना आदि शहर ट्रेन से आना जाना करता है। मजदूर वर्ग रोजगार की तलाश में झारखंड ट्रेन से ही आते जाते है। दर्जनों सरकारी नौकरी करने वाले लोग ट्रेन से गया, पटना सहित अन्य जगह ड्यूटी करने जाता है। फिलहाल पैसेंजर एवं अन्य एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नहीं किए जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। टनकुप्पा स्टेशन पर प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, जीवनबीघा गाँव समीप ओवरब्रिज, स्टेशन का सौंदर्यीकरण नहीं किया गया है। जबकि उक्त कार्य को करने की विभागीय दो वर्ष पूर्व स्वीकृति मील चुकी है। उक्त सभी मसले पर रेल महाप्रबंधक हाजीपुर ललित चंद्र त्रिवेदी एवं प्रबंधक आशीष मंडल ने धनवाद डीआरएम से बात करते हुए तत्काल कार्य शुरू किए जाने का आदेश शिष्टमंडल के सामने दिए। महाप्रबंधक ने भरोसा दिए कि बहुत जल्द ही टनकुप्पा स्टेशन पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर को शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी