हथियार के साथ सरगना सहित चार ट्रेन लुटेरा गिरफ्तार

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): बुधवार की देर रात्रि जमुई रेल पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से झाझा-किउल रेलखंड

By Edited By: Publish:Sat, 04 Oct 2014 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Oct 2014 07:40 PM (IST)
हथियार के साथ सरगना सहित चार ट्रेन लुटेरा गिरफ्तार

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): बुधवार की देर रात्रि जमुई रेल पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से झाझा-किउल रेलखंड के मननपुर रेलवे स्टेशन के पास से हथियार के साथ ट्रेन लूट की योजना बनाते सरदार सहित चार ट्रेन लुटेरा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। रेल थानाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद एवं जमुई रेल के राजकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गाव के स्व. सत्यनारायण गुप्ता के पुत्र राजीव रंजन गुप्ता गिरोह का सरदार है जो विगत कई वर्षों से मननपुर के भंडार रोड में बकरी पालन योजना को लेकर एक घर बनाए हुए है। बकरी पालन की आड़ में गिरोह के मुख्य सदस्य राजीव रंजन गुप्ता ट्रेन में लूटपाट के अलावा छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों स्टेशन पर आरपीएफ जवान की पिटाई किए जाने में भी वह शामिल था। बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली की राजीव रंजन गुप्ता अपने तीन साथियों के साथ ट्रेन में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। उक्त सूचना पर जमुई रेल थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, एसआई अखलेश शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश झा, एएसआई आर पंडित के अलावा चानन थाना के पृथ्वी राज सिंह के साथ राजीव रंजन गुप्ता के घर छापेमारी में लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गाव के बालकृष्ण गुप्ता, रंजीत गुप्ता एवं विद्यासागर साह को गिरफ्तार किया गया। वहीं राजीव रंजन के विछावन के अंदर से एक देशी रिवाल्वर के अलावा पाच मोबाइल बरामद किया गया। सभी से सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही झाझा आरपीएफ पोस्ट के कंस्टेबल निर्मल कुमार की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी