मेमू कार शेड में अब 16 कोच वाला चार ट्रेन का होगा मेंटेनेंस

जमुई। मेमू कार शेड में अब 16 कोच वाले चार ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:53 PM (IST)
मेमू कार शेड में अब 16 कोच वाला चार ट्रेन का होगा मेंटेनेंस
मेमू कार शेड में अब 16 कोच वाला चार ट्रेन का होगा मेंटेनेंस

जमुई। मेमू कार शेड में अब 16 कोच वाले चार ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा। इसके विस्तार के लिए रेलवे बोर्ड ने 37 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसका कार्य एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी मेमू शेड के मुख्य विद्युत अभियंता संजीव कुमार एवं पूर्व पदाधिकारी इंदू प्रकाश ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि लगभग 37 करोड़ की लागत से मेमू शेड के पश्चिम की ओर लाइन का विस्तार किया जाना है। साथ ही शेड में एक पिट का निर्माण होना है। यहां पर अभी तक 33 कोच वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या एक साथ चार या पांच गाड़ी का मेंटेनेंस नहीं हो पाता था। गाड़ी खड़ी करने के लिए सं¨टग लाइन काफी कम पड़ रहे थे। रेलवे बोर्ड में मेमू शेड के दिल्ली एंड सेंटिक नेक (पश्चिम केबीन की ओर) के लिए 2.5 करोड़ रूपया की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 16 कोच का सं¨टग होगा। इसके विस्तार होने से ट्रेनों को समय पर शेड में लेकर उसका मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय के आगे दो पिट लाइन का निर्माण होना है। 8 करोड़ की लागत से ऑटोमेटिक वा¨शगपिट का निर्माण, एक लाइन का विस्तारी करण एवं एक सं¨टग लाइन का निर्माण होना है जो 16 कोच का रहेगा। ज्ञात हो कि विगत वर्ष हावड़ा एंड संटीक नेक लाइन (पूर्वी केबीन की ओर) के विस्तार की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से दी जा चुकी है जिसमें 20 कोच का लाइन तैयार होना है। यह कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। यहां से मेंटेनेंस होकर निकलने वाली गाड़ी दानापुर डिवीजन के अलावा आसनसोल, धनबाद, इलाहबाद डिवीजन तक चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी