Jamui News: भूल जाइए पुराना झाझा स्टेशन..., होने जा रहा है बड़ा बदलाव; मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी सुविधा

Jamui News जमुई स्टेशन पर यात्रियों को अब तक की बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगनी होगी। जमुई स्टेशन पर इसके लिए अब तक का बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेलवे यहां पर आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाने जा रही है। ये एटीवीएम मशीन टिकट घर के अलावे स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किए गए हैं

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Mon, 03 Jun 2024 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2024 05:37 PM (IST)
Jamui News: भूल जाइए पुराना झाझा स्टेशन..., होने जा रहा है बड़ा बदलाव; मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी सुविधा
झाझा स्टेशन पर मिलने जा रही है अब तक की सबसे बड़ी सुविधा (जागरण)

HighLights

  • झाझा स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
  • टिकट के लिए अब लंबी कतार नहीं लगानी होगी।

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। Jamui News: जमुई स्टेशन पर यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगनी होगी। जमुई स्टेशन पर इसके लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेलवे यहां पर आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाने जा रही है।

यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए शुरू होगी ये सुविधा

यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु स्टेशन पर आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) लगाए जा रहे हैं । इसी क्रम में झाझा स्टेशन पर दो एटीवीएम मशीन लगाया गया है। एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं । प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिग मशीन टिकट काउंटर के आसपास स्थापित किए गए है।

स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी लगाई जाएगी मशीन

Jamui News: कई स्टेशनों पर ये एटीवीएम मशीन टिकट घर के अलावे स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किए गए हैं जिससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगेगा। इससे प्लेटफार्म टिकट भी कटाया जा सकता है।

यह मशीन चौबीसों घंटे कार्य करती है। साथ ही इस सिस्टम में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा चुनने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने हेतु फैसिलिटेटर भी तैनात किए गए हैं।

यात्री ऐसे बना सकते  हैं टिकट

यात्री इससे स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं। यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से किराए का भुगतान किया जा सकता है।

मालूम हो कि दानापुर मंडल के पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहार शरीफ, लखीसराय स्टेशनों पर कुल 38 आटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें

Pappu Yadav: 'महाभारत से भी बड़ी लड़ाई होगी...', रिजल्ट से पहले क्यों भड़के पप्पू यादव? सरकार से कर दी बड़ी मांग

Manoj Jha: महागठबंधन वाले खुश हो जाइए..., मनोज झा ने बताया सीटों का अनुमान, कहा-मैंने जिंदगी में कभी...

chat bot
आपका साथी