शराब तस्कर ने ट्रेन की चेनपु¨लग कर भारी मात्रा में शराब उतारा

जमुई। झाझा-पटना रेलखंड के बाढ़ स्टेशन के पास शराब माफिया ने एक बार फिर 13131 अप कोलकाता-पटनाआनंद बिहार एक्सप्रेस का चेन पु¨लग कर भारी मात्रा में शराब उतारा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 06:13 PM (IST)
शराब तस्कर ने ट्रेन की चेनपु¨लग कर भारी मात्रा में 
शराब उतारा
शराब तस्कर ने ट्रेन की चेनपु¨लग कर भारी मात्रा में शराब उतारा

जमुई। झाझा-पटना रेलखंड के बाढ़ स्टेशन के पास शराब माफिया ने एक बार फिर 13131 अप कोलकाता-पटनाआनंद बिहार एक्सप्रेस का चेन पु¨लग कर भारी मात्रा में शराब उतारा। चेन पु¨लग को ठीक करने उतरे झाझा आरपीएफ के स्कार्ट दल पर इस दौरान पथराव किया गया। वहीं अपराधियों ने एक जवान को हथियार सटाकर जान से मारने की धमकी दी। ज्ञात हो कि इसके पहले भी इस रेलखंड पर शराब माफिया ने आरपीएफ के स्कार्ट दल पर पथराव कर एक जवान को बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस संदर्भ में आरपीएफ जवान ने बाढ़ रेल पुलिस को एक आवेदन दिया है। घटनास्थल पर आधा घंटा से अधिक समय ट्रेन खड़ी रही। मालूम हो कि 28 नवंबर से ही आरपीएफ को कोलकाता-पटना एक्सप्रेस का स्कार्ट करने की जिम्मेदारी मिली है। 29 नवंबर को मनकट्ठा स्टेशन के पास इसी ट्रेन से शराब उतार रहे माफिया ने स्कार्ट दल पर पथराव किया था। जवान अधिक कुमार घायल हो गए थे। ऐसे उक्त घटना में किउल आरपीएफ ने तीन आरोपी को लखीसराय जिला के कबैया ओपी के पंजाबी मोहल्ला के सुनील राम, विरेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ विरू उर्फ विमल वर्मा एवं सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा ने कहा कि स्कार्ट दल द्वारा बख्तियारपुर रेल पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी