रेलवे अधिकारियों ने की मालगाड़ी की गणना

जमुई। बुधवार को झाझा स्टेशन पर चार मालगाड़ी ट्रेनों की गणना रेलवे अधिकारी द्वारा किया गया। पूरे देश में बुधवार को प्रत्येक स्टेशन पर गुडर्स ट्रेनों की गणना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 06:11 PM (IST)
रेलवे अधिकारियों ने की मालगाड़ी की गणना
रेलवे अधिकारियों ने की मालगाड़ी की गणना

जमुई। बुधवार को झाझा स्टेशन पर चार मालगाड़ी ट्रेनों की गणना रेलवे अधिकारी द्वारा किया गया। पूरे देश में बुधवार को प्रत्येक स्टेशन पर गुडर्स ट्रेनों की गणना की गई। साथ ही गणना के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पर एक चिन्ह भी बनाया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारी ने गुड्स ट्रेनों के माल एवं समय के संदर्भ में जानकारी ली। स्टेशन पर ट्रेनों को दस मिनट तक रोके रखा। इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि गणना को लेकर पहले रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें रेलवे बोर्ड द्वारा मालगाड़ी ट्रेनों की वस्तुस्थिति के गणना के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस कार्य में स्टेशन प्रबंधक से लेकर लगभग एक दर्जन रेलवे पदाधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे थे। गणना के दौरान प्रत्येक डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर गुडर्स ट्रेनों के बेगन संख्या, क्षतिग्रस्त बोगी आदि की सूचना जमा की गई। जिसकी रिपोर्ट डिविजन को भेजी जाएगी। स्टेशन मास्टर रविकांत माथुरी, टीआइ रवि कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि अप एवं डाउन लाइन की एक-एक ट्रेन की गणना की गई। किसी के कोच में कोई नुकसान की बात सामने नहीं आई। गणना के दौरान कोच नम्बर, कोच टाईप, किस जोन का कोच है के अलावा मेनिफेक्च¨रग आदि की जांच की गई। इस कार्य मेंस्टेशन मास्टर रविकांत माथुरी, याता निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, मुख्य गाड़ी लिपिक पी एन धुर्वा, विरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, सोमेन साहू, आशीष रंजन, संतोष कुमार थे।

chat bot
आपका साथी