School New Timing : 16 मई से खुल रहे हैं स्कूल, इतने बजे से होगी पढ़ाई; टीचरों पर शिक्षा विभाग की बनी रहेगी नजर

सरकारी स्कूल 16 मई से खुल रहे हैं। गर्मी की वजह स्कूलों का टाइम- टेबल बदल गया है। सभी विद्यालयों में कराए जाने वाले पठन -पाठन की जांच को विशेष अभियान चलेगा। जांच के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में कुल 1368 सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे है।

By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Mukul Kumar Publish:Tue, 14 May 2024 03:23 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2024 03:23 PM (IST)
School New Timing : 16 मई से खुल रहे हैं स्कूल, इतने बजे से होगी पढ़ाई; टीचरों पर शिक्षा विभाग की बनी रहेगी नजर
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • 16 मई से नियमित पठन-पाठन शुरू होगा
  • पठन -पाठन की जांच को विशेष अभियान चलेगा

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के सभी सरकारी प्राथमिक मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों में 16 मई से नियमित पठन-पाठन शुरू होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों को निर्धारित समय छह बजे सुबह से 12 बजे तक संचालित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दस बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षाणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 वीं में नामांकन उसी विद्यालय में होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में कराए जाने वाले पठन -पाठन की जांच को विशेष अभियान चलेगा।

जांच के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में कुल 1368 सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे है।

प्रखंडवार प्राथमिक विद्यालयों की संख्या

अधौरा- 46

भगवानपुर- 43

भभुआ- 113

चैनपुर- 66

चांद- 46

दुर्गावती- 45

मोहनियां-75

रामगढ- 41

नुआंव- 35

कुदरा-60

रामपुर- 42

प्रखंडवार मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों की संख्या

अधौरा-46

भगवानपुर-41

भभुआ-108

चेनपुर-63

चांद-46

दुर्गावती- 43

मोहनियां-72

रामगढ- 37

नुआंव- 34

कुदरा-59

रामपुर-41

प्रखंडवार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या

अधौरा-11

भगवानपुर-8

भभुआ-18

चेनपुर-15

चांद-9

दुर्गावती- 8

मोहनियां-15

रामगढ- 12

नुआंव- 7

कुदरा-11

रामपुर- 8

प्रखंडवार राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों

अधौरा- 1

भगवानपुर-1

भभुआ-10

चैनपुर-4

चांद-4

दुर्गावती- 5

मोहनियां-6

रामगढ- 3

नुआंव- 3

कुदरा-6

रामपुर-2

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : मुकेश सहनी और कांग्रेस के साथ हो गया घात, 2 कद्दावर नेता BJP में शामिल; क्या बोले सम्राट चौधरी?

KK Pathak : सख्ती के बाद भी टीचर लापरवाह, निरीक्षण में गायब मिले छह शिक्षक, शिक्षा विभाग की नई कार्रवाई से मची हलचल

chat bot
आपका साथी