भभुआ रोड स्टेशन की 35 प्रतिशत घटी आय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित सासाराम रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त से नन इंटरलॉकिग कार्य चल रहा है। जो तीन सितंबर तक चलेगा। इसके कारण इस रेलखंड पर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद किया गया है। इससे जहां रेल यात्रियों को सासाराम आरा पटना बरकाकाना रांची व वाराणसी जाने में परेशानी हो रही है वहीं भभुआ रोड स्टेशन की आय में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 11:16 PM (IST)
भभुआ रोड स्टेशन की 35 प्रतिशत घटी आय
भभुआ रोड स्टेशन की 35 प्रतिशत घटी आय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित सासाराम रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त से नन इंटरलॉकिग कार्य चल रहा है। जो तीन सितंबर तक चलेगा। इसके कारण इस रेलखंड पर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद किया गया है। इससे जहां रेल यात्रियों को सासाराम, आरा, पटना, बरकाकाना, रांची व वाराणसी जाने में परेशानी हो रही है वहीं भभुआ रोड स्टेशन की आय में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ज्ञात हो कि 24 अगस्त से तीन सितंबर तक आरा एवं सासाराम से खुलने वाली आरा सासाराम, सासाराम आरा पैसेंजर, पटना एवं सासाराम से खुलने वाली पटना सासाराम, सासाराम पटना पैसेंजर, पटना और भभुआ रोड से खुलने वाली पटना भभुआ रोड, भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 25 अगस्त से 28 अगस्त तक पटना से भभुआ रोड व भभुआ रोड से पटना के लिए  खुलने वाली पटना भभुआ रोड  इंटरसिटी एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 31 अगस्त तक रांची से खुलने वाली रांची आरा एक्सप्रेस तथा 25 अगस्त से एक सितंबर तक आरा से खुलने वाली आरा रांची एक्सप्रेस एवं 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आसनसोल से वाराणसी तथा वाराणसी से  आसनसोल जाने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन अस्थाई रूप से रद किया गया है। भभुआ रोड स्टेशन के चीफ बुकिग सुपरवाइजर बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि इन गाड़ियों का परिचालन रद होने से यात्रियों की संख्या में 32 प्रतिशत व स्टेशन की आय में 35 प्रतिशत की कमी आई है। ट्रेनों का परिचालन रद होने से पहले प्रतिदिन औसतन 3347 सामान्य श्रेणी के यात्री यात्रा करते थे। तब प्रतिदिन भभुआ रोड स्टेशन को औसतन 266770 रुपये की आमदनी होती थी। आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद होने से तीन दिनों में आमदनी घट कर 196320 रुपये हो गई है। तीन सितंबर के बाद यात्रियों की संख्या व आय बढ़ने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी