शराबबंदी से खुश ग्रामीणों ने पिलाया दूध

कैमूर। बिहार सरकार के मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कुदरा प्रखंड में लोगों

By Edited By: Publish:Fri, 01 Apr 2016 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 Apr 2016 07:11 PM (IST)
शराबबंदी से खुश ग्रामीणों ने पिलाया दूध

कैमूर। बिहार सरकार के मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कुदरा प्रखंड में लोगों में काफी उत्साह देखा गया। खास तौर पर ग्रामीण अंचल में शराब बंदी के अभियान को लेकर विशेष रूप से जागरूकता और खुशी देखी गई। जहां प्रखंड मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग दूध पीने व पिलाने के कार्यक्रमों का आयोजन कर शराब बंदी के दिन को त्यौहार के रूप में मनाते देखे गये। प्रखंड के बसही गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों का उल्लास देखने लायक था। समाज सेवी माधव लाल सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपने घरों से दूध एकत्र कर गांव के शिव मंदिर के समीप कुदरा परसथुआं पथ से गुजरने वाले यात्रियों व राहगीरों को घंटों दूध पिलाया। कार्यक्रम में शंभू पासवान, पप्पू चौबे, शंकर पासवान, गुड्डू पांडेय, धनंजय पांडेय आदि सहित कई लोग शामिल थे। उधर जदयू द्वारा प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कुदरा प्रखंड मुख्यालय में मद्य निषेध को ले जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में अनुराधा रस्तोगी, कुमार अशोक सिंह, गुड्डू रस्तोगी, सुरेन्द्र कृष्ण रस्तोगी, कलेन्द्र यादव, रामेश्वर पासवान आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी