कैंडी की हरी झंडी पर दौड़ेगी राजधानी

By Edited By: Publish:Thu, 14 Aug 2014 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 14 Aug 2014 07:15 PM (IST)
कैंडी की हरी झंडी पर दौड़ेगी राजधानी

-विध्वंसक कार्रवाई रोकने को ट्रेन के सभी डिब्बों की जांच करेगा डॉग स्क्वायड

-स्वाधीनता दिवस पर उल्फा आंतकी कर सकते हैं ट्रेनों पर हमला

- पटरी की निगरानी करने वाले गैंगमैन व पेट्रोलिंग मैन किए गए अलर्ट

- रेल एसपी ने मांगा कटिहार व सोनपुर डीआरएम से पायलट इंजन

राजीव कुमार, कटिहार

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर असम से चलकर दिल्ली जाने वाली राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को उल्फा के आंतकी एवं नक्सली संगठन अपना निशाना बना सकते हैं। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद राजधानी सहित अन्य ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब स्वाधीनता दिवस के दिन राजधानी सहित सभी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें खोजी कुत्ते कैंडी की जांच के बाद हरी झंडी मिलने पर ही स्टेशन से रवाना होंगी। इसके अलावा रेलवे ने पटरी पर किसी तरह की छेड़छाड़ को रोकने के लिए कटिहार एवं सोनपुर मंडल के सभी गैंगमैन व पेट्रोलिंग मैन को अलर्ट कर दिया है।

कटिहार रेल एसपी ने कटिहार एवं सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर स्वाधीनता दिवस के दिन राजधानी सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहले पेट्रोंिलंग के लिए पायलट इंजन की मांग की है। ताकि किसी तरह की साजिश को बेनकाब किया जा सके। रेलवे ने यह कदम ट्रैक उड़ाने की साजिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद उठाया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में रेल एसपी सहित असम से सटे जिलों एवं संबंधित नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए अपने- अपने क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उल्फा एवं नक्सली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को निशाना बनाने के अलावा रेलवे ट्रैक उड़ाने एवं विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं।

जानकारी के अनुसार कटिहार रेल मंडल से गुजरने वाली दो राजधानी ट्रेनें डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एवं गुवाहाटी-नई दिल्ली सहित सीमांचल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, कैपिटल एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन ट्रेनों के कटिहार आगमन पर कैंडी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल द्वारा पहले जांच की जाएगी फिर इसे रवाना किया जाएगा। इसके अलावा इन ट्रेनों की सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर इंजन से महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहले स्कॉट भी किया जा रहा है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उल्फा आंतकी व नक्सली महत्वपूर्ण ट्रेनों में विस्फोट करने के अलावा रेल पुलों एवं रेल लाइन को भी अपना निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा स्टेशन परिसर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी खासकर लावारिस वस्तुओं एवं पार्किग स्थलों पर कड़ी नजर रेल पुलिस रख रही है।

---------------------

कोट

स्वाधीनता दिवस पर किसी तरह की विध्वंसक कार्रवाई से निपटने के लिए महत्वपूर्ण सभी ट्रेनों की गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से हर महत्वपूर्ण ट्रेन के पहले 15 अगस्त को पायलट इंजन चलाया जाएगा। इसकी मांग कटिहार एवं सोनपुर के डीआरएम से की गई है। आरपीएफ के खोजी कुते कैंडी से महत्वपूर्ण ट्रेनों के हर डिब्बे की जांच कराई जाएगी।

-जितेन्द्र मिश्रा, रेल एसपी, कटिहार

-------------------

महत्वपूर्ण ट्रेनों की पहले डॉग स्क्वायड से गहन जांच कराई जाएगी तथा सुरक्षा बल भी बढ़ाए जाएंगे। ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात जवान संदेहास्पद चीजों की तत्काल जांच कर कार्रवाई करेंगे।

-एसके मिश्रा, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ, कटिहार मंडल

chat bot
आपका साथी