कुर्सेला-बिहारीगंज रेल परियोजना शुरू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी

कटिहार। कुर्सेला बिहारीगंज रेल परियोजना प्रारंभ करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर रे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:29 AM (IST)
कुर्सेला-बिहारीगंज रेल परियोजना शुरू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी
कुर्सेला-बिहारीगंज रेल परियोजना शुरू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी

कटिहार। कुर्सेला बिहारीगंज रेल परियोजना प्रारंभ करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर चल रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह 17वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिटू यादव, सचिव विनोद राज झा आदि ने बताया कि मांग पूरी होने तक सत्याग्रह जारी रहेगा। कहा कि यह परियोजना 19 वर्षों से फाइलों में धुल फांक रही है। प्रारंभिक कार्य के लिए 10 वर्ष पूर्व 42 करोड़ की प्रारंभिक योजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में डॉ. सत्यनारायण चौधरी, रोशन भारद्वाज, राजशेखर जायसवाल, प्रिस कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राजीव साह, हरिमोहन, रवींद्र साह, पूरण राम, दिनेश मंडल, टीएन राय, दिलशाद खान, राजू साह आदि के द्वारा मांगपत्र भी सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी