से¨टग के दौरान इंजनों में टक्कर की हुई जांच

कटिहार। गुरुवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के से¨टग के दौरान दो इंजनों की टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 08:07 PM (IST)
से¨टग के दौरान इंजनों में टक्कर की हुई जांच
से¨टग के दौरान इंजनों में टक्कर की हुई जांच

कटिहार। गुरुवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के से¨टग के दौरान दो इंजनों की टक्कर में एक इंजन के क्षतिग्रस्त होने मामले की जांचस्टेशन अधीक्षक रामकरन राम ने की। साथ ही उन्होंने अपनी रिर्पोट भी वरीय अधिकारी को भेज दी है। मिली जानकारी के अनुसार से¨टग के दौरान किसी भी प्रकार की घटना की पुष्टि नहीं की गई है। इसमें मात्र बफर टच होने की बात कहीं गई। इसमें ना तो कोई हताहत हुई है और ना ही रेल को किसी प्रकार की क्षति की पुष्टि की गई है। यद्यपि जनवरी से अब तक कटिहार रेल मंडल में दो याड डिडेलमेंट की घटना हुई है।

-------------

chat bot
आपका साथी