एनएफ रेल के जीएम ने कटिहार स्टेशन का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी कटिहार एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कटिहार पहुंचे। कटिहार स्टेशन पर रेल अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Apr 2022 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2022 11:46 PM (IST)
एनएफ रेल के जीएम ने कटिहार  स्टेशन का किया निरीक्षण
एनएफ रेल के जीएम ने कटिहार स्टेशन का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कटिहार: एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कटिहार पहुंचे। कटिहार स्टेशन पर रेल अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान रेल महाप्रबंधक ने कटिहार स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने स्टेशन के एसएस संजीत कुमार और कार्यालय परिचारी दुर्गा चरण मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप में सेंसर युक्त वीआइपी लांज का शुभारंभ कराया। अत्याधुनिक वीआइपी लांज से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर जीएम ने एनएफ रेल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

रेल महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने

कहा कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत वित्तीय वर्ष पूरा होने तक कई योजनाओं पर काम किया गया है। जबकि नए वित्तीय वर्ष में इंडो- नेपाल , इंडो- बांग्लादेश , अररिया गलगलिया रेल परियोजना सहित दोहरीकरण का काम प्राथमिकता सूची में है। वही इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई नई ट्रेन का परिचालन भी प्रस्तावित है। व्यापारियों के लिए कटिहार, रानीपतरा, पूर्णिया सहित अन्य स्टेशनों पर शुरू की गई नई सुविधाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जीएम ने डीआरम सहित अन्य वरीय रेल अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर यात्री सुविधा तथा रेल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर भी कई उपाय किए जा रहे हैं। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार , आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सीनियर डीएफएम अजीत मिश्रा, सीनियर डीसीएम अमर मोहन ठाकुर, डीसीएम अमिताभ मिश्रा सहित वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे। जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी