चार ट्रेनों के समय सूची में बदलाव, चार का किया गया अवधि विस्तार

कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर समय सूची में बदलाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 10:26 PM (IST)
चार ट्रेनों के समय सूची में बदलाव, 
चार का किया गया अवधि विस्तार
चार ट्रेनों के समय सूची में बदलाव, चार का किया गया अवधि विस्तार

कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर समय सूची में बदलाव किया है। वहीं चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।

पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि पूसी रेल ने कुछ ट्रेनों को न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर संचालित करने का निर्णय लिया है। एनजेपी के स्थान पर न्यू कूचबिहार डीजल से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में बदलाव के कारण तीन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर समय सूची में संशोधन किया गया है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक विस्तारित किया गया है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन के कारण कामाख्या दिल्ली स्पेशल ट्रेन का न्यू कूचबिहार, फालाकाट, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड तथा एनजेपी स्टेशन पर समय सूची में संशोधन किया गया है। डिब्रुगढ़-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का बरपेटा रोड, सरभोग, बोगाइगांव, न्यू बोगाइगांव स्टेशन पर समय सूची में बदलाव किया गया है।

गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल तथा सिलघाट टाउन-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का भी कुछ स्टेशनों पर समय में बदलाव किया गया है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन परिचालित होने वाली कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, गुवाहाटी से बृहस्पतिवार तथा सिकंदराबाद से शनिवार को रवाना होने वाली साप्ताहिक स्पेशल, तथा सिलचर से बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार एवं गुवाहाटी से बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को रवाना होने वाली सिलचर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक के लिए विस्तारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी