तीन पालियों में स्टेशन पर की जाएगी यात्रियों की जांच

किशनगंज । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने होली पर्व के म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 11:27 PM (IST)
तीन पालियों में स्टेशन पर की जाएगी यात्रियों की जांच
तीन पालियों में स्टेशन पर की जाएगी यात्रियों की जांच

किशनगंज । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने होली पर्व के मौके पर कोरोना प्रभावित राज्यों और शहरों से वापस घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने तीन पालियों में जांच दल का गठन किया है। पहली टीम में सदर अस्पताल के एलटी वकील अहमद और शंभु ठाकुर को शामिल किया गया है। जबकि दूसरी टीम में एलटी मो. मौहफीज आलम और राजेश पासवान को शामिल किया गया है। तीसरी टीम में शाकिब कौसर और लोबिद ठाकुर और चौथी टीम में मुख्तार नवेद और गणेश मंडल को शामिल किया गया है। यह टीम रोस्टर के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कार्य का संपादन करेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि आज से आगामी 30 मार्च तक सभी कर्मी निर्धारित समयानुसार सभी उपकरणों और किट के साथ रेलवेस्टेशन में यात्रियों का कोरोना जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे। दूसरी तरफ विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों और आगामी होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री कोविड 19 के प्रमाण पत्र के साथ नहीं है तो उनकी फौरन रैपिड जांच कराई जाएगी। कोविड 19 के जांच के रिपोर्ट के आधार पर आइसोलेशन के संबंध में निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था बुधवार से लागू की जाएगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों से आनेवाले यात्रियों का भी रैंडम जांच किया जाएगा। डीएम ने बताया कि इन राज्यों से आनेवाले ट्रेनों के संबंध में भी दैनिक रूप से सूचना प्राप्त कर इन ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से रैंडम जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आए हैं, उन पंचायतों में माइकिग कर कोराना जांच की अपील कर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। कोरोना के मरीज पाए जाने पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन गठित किया जाएगा और पूर्व से निर्गत निदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जिले के कोविड केयर सेंटरों की जांच कर इसे अलर्ट कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि आगामी होली त्योहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों एवं यातायात साधनों में शारीरिक दूरी का पालन और मास्क की कड़ाई से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी