रेलवे ट्रैक पर फंसी स्कूल वैन, लाल कपड़ा दिखाकर रोकी गई ट्रेन

किऊल-भागलपुर रेलखंड के दैताबांध रेलवे क्रॉसिग पर बड़ा हादसा टला बच्चों को लेने जा रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:26 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर फंसी स्कूल वैन, लाल कपड़ा दिखाकर रोकी गई ट्रेन
रेलवे ट्रैक पर फंसी स्कूल वैन, लाल कपड़ा दिखाकर रोकी गई ट्रेन

किऊल-भागलपुर रेलखंड के दैताबांध रेलवे क्रॉसिग पर बड़ा हादसा टला

बच्चों को लेने जा रही वैन ट्रैक पर फंस गई थी, मुश्किल से निकाली गई जागरण संवाददाता, लखीसराय : बुधवार की सुबह किऊल-भागलपुर रेलखंड पर धनौरी रेलवे स्टेशन के निकट दैताबांध रेलवे क्रॉसिग पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इस अवैध रेलवे क्रॉसिग पर एक स्कूल वैन फंस गई। वैन बच्चों को लाने के लिए रेलवे क्रॉसिग को पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान वैन का पहिया रेलवे ट्रैक में फंस गया। ड्राइवर ने बहुत कोशिश की पर स्कूल वैन रेलवे ट्रैक से निकल नहीं पाई। उसी समय डाउन रेलवे लाइन पर किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। ट्रेन देख वैन के चालक के होश उड़ गए। वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के आगे लाल कपड़ा दिखाया। ट्रेन के चालक ने भी स्थिति को भांपते हुए क्रॉसिग से पहले ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद उक्त ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों की मदद से वैन को खींच करके ट्रैक पर से हटाया गया। फिर ट्रेन जमालपुर के लिए रवाना हो गई। दैताबांध रेलवे क्रॉसिग अवैध रूप से चल रहा है। आए दिन यहां इस तरह के हादसे की संभावना बनी रहती है। रेलवे बार-बार इस क्रॉसिग को बंद करता है लेकिन एक बड़ी आबादी के आवागमन का मुख्य मार्ग रहने के कारण ग्रामीण बेरिकेडिग को हटा कर यातायात बहाल कर लेते हैं।

chat bot
आपका साथी