Lakhisarai: तेज रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, नाती का इलाज कराने जा रही नानी की हादसे में मौत, नाना और मासूम घायल

Lakhisarai Accident मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार टीपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद टीपर चालक फरार हो गया।

By Suman Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 02 Jun 2023 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jun 2023 04:32 PM (IST)
Lakhisarai: तेज रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, नाती का इलाज कराने जा रही नानी की हादसे में मौत, नाना और मासूम घायल
Lakhisarai Accident: लखीसराय में तेज रफ्तार टीपर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

लखीसराय, संवाद सहयोगी। मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, पति और उनका नाती घायल हो गया।

हादसे में बाइक सवार मणिकपुर ओपी क्षेत्र के मुस्तफापुर की सुनैना देवी (60 साल) की मौत हो गई। जबकि उनके पति स्व. कोको तांती के पुत्र गणेश तांती (65 साल) और नाती मौलानगर के जलज कुमार के पुत्र अंकित कुमार (10 साल) जख्मी हो गया।

हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने आननफानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में भर्ती करवाया।

जानकारी के अनुसार, गणेश तांती और उनकी पत्नी सुनैना देवी अपने नाती अंकित कुमार का इलाज कराने बाइक पर सवार होकर लखीसराय जा रहे थे। इसी दौरान रतनूपुर के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की टीपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टीपर चालक फरार

हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग जख्मी हो गए। इधर, टीपर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचाया, जहां डाक्टर ने सुनैना देवी को मृत घोषित कर दिया।

इधर, हादसे में जख्मी गणेश तांती और अंकित कुमार का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद मुस्तफापुर एवं मौलानगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिजन सूचना पर दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे। शव से लिपटकर परिजनों के रोने से अस्पताल में भीड़ लग गई और माहौल शोकाकुल हो गया।

chat bot
आपका साथी