जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक ट्रेन परिचालन शीघ्र

जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक ट्रेन परिचालन शीघ्र प्रारंभ होने की आस बलवती होते ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 05:11 PM (IST)
जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक ट्रेन परिचालन शीघ्र
जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक ट्रेन परिचालन शीघ्र

मधुबनी। जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक ट्रेन परिचालन शीघ्र प्रारंभ होने की आस बलवती होते ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। हो भी क्यों न, दोनों देश के नागरिकों के बीच गहरा अपनापन जो है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस वर्ष 12 दिसंबर को मां सीता की नगरी जनकपुर में विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सीता राम विवाहोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए लोग जयनगर से सवारी गाड़ी से जनकपुर पहुंच सकेंगे। जिसकी तैयारी नेपाल रेलवे द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। भारतीय रेलवे के देखरेख में प्रारंभ होगा रेल परिचालन: जयनगर से वाया जनकपुर-कुर्था तक 34 किलोमीटर में प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अक्टूबर माह के अंत तक उक्त रेलखंड को नेपाल रेलवे को सौंपे जाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है।नेपाल रेलवे को सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ करने हेतु रेल इंजन समेत दो डेमू सवारी गाड़ी दिया जायेगा। प्रारंभ में भारतीय रेलवे द्वारा ही नेपाल रेलवे के कर्मियों को परिचालन समेत सभी आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण के तौर पर दिये जाने का प्रस्ताव है। जब नेपाल रेलवे के कर्मी प्रशिक्षित हो जायेंगे, तब सभी कार्यों को उनके द्वारा ही अंजाम दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। 65 किलोमीटर में किया जाना है रेलखंड का निर्माण: जयनगर से वाया जनकपुर- बर्दीवांस तक 65 किलोमीटर में रेल परिचालन हेतु रेलखंड का निर्माण भारतीय कंपनी इरकॉन द्वारा कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जयनगर से कुर्था तक 34 किलोमीटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में कुर्था से बिजलपुरा तक 18 किलोमीटर में निर्माण कार्य जून 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिजलपूरा से बर्दीवांस तक 13 किलोमीटर में अंतिम चरण में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रस्ताव है।पूर्व में भी जयनगर से बर्दीवांस तक रेल परिचालन किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी