अब ई-टिकट रिफंड के लिए नहीं करना होगा इंतजार

मुंगेर। रेलवे की अधिकृत एजेंसी रेलवे केट¨रग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 06:46 PM (IST)
अब ई-टिकट रिफंड के लिए नहीं करना होगा इंतजार
अब ई-टिकट रिफंड के लिए नहीं करना होगा इंतजार

मुंगेर। रेलवे की अधिकृत एजेंसी रेलवे केट¨रग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ई-टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब ई-टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों को रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले जहां कैंसिल टिकट का रिफंड राशि एकाउंट में आने पर चार से सात दिन का समय लगते थे, लेकिन अब महज 48 घंटे में रिफंड की राशि एकाउंट में आ जाएगा। यह संभव होगा आइआरसीटीसी ने एक नए एप से। साथ ही आइआरसीटीसी अपना पेमेंट गेटवे आइपे ला रहा है। इसके जरिए किसी भी बैंक, वॉलेट या फिर यूपीआई से टिकट आसानी से बुक हो पाएगा।

इसी महीने से काम करना शुरू कर देगा एप

25 अगस्त से आइपे काम करना शुरू देगा। यह ऐप वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेशनल कार्ड, ऑटो डेबिट, यूपीआई से भुगतान संभव हो पाएगा। आइआरसीटीसी के अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह वॉलेट अधिकांश बैंक और पेमेंट गेटवे से जुड़ा होगा। इसके चलते इससे टिकट रिफंड का पैसा लौटाने में समय नहीं लगेगा।

इन बैंकों के कॉर्ड से कर सकते हैं बु¨कग

आइआरसीटीसी के इस बदलाव से ई-टिकट काटने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ऑनलाइन टिकट की बु¨कग भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड से कर सकते हैं। पहले एसबीआइ के पेमेंट नहीं हो पा रहा था। एजेंसी ने इसे बंद कर दिया था। लेकिन अब चालू कर दि चालू हो गया है। उसके पास किसी भी बैंक का कार्ड नहीं है तो वह वैसी स्थिति में थर्ड पार्टी वेंडर की सहायता से टिकट ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी