एक रैक होने की वजह से घंटों विलंब से चल रही गरीब रथ

पूर्व रेल मंत्री  लालू प्रसाद यादव ने मजदूर एवं सामान्य वर्ग के लोगों को वातानुकूलित ट्रेन में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 07:06 PM (IST)
एक रैक होने की वजह से घंटों विलंब से चल रही गरीब रथ
एक रैक होने की वजह से घंटों विलंब से चल रही गरीब रथ

मुंगेर। पूर्व रेल मंत्री  लालू प्रसाद यादव ने मजदूर एवं सामान्य वर्ग के लोगों को वातानुकूलित ट्रेन में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया। ताकि रेल यात्री कम खर्च में आरामदायक सफल का लुत्फ उठा सके। लेकिन, अक्सर घंटों विलंब से परिचालन के कारण अब आम लोगों में गरीब रथ ट्रेन का आकर्षण नहीं रह गया है। आनंद विहार से भागलपुर आने वाली 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस घंटे विलंब से चल रही है। जिसके कारण रिजर्वेशन के साथ यात्रा कर रहे  यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी  डाउन गरीब रथ की स्थिति यही रही। गरीब रथ अपने निर्धारित समय से 16 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची और यह ट्रेन शनिवार के बदले रविवार को जमालपुर पहुंची। यात्रियों ने कहा कि मात्र एक रैक होने के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस अक्सर विलंब से चलती है। वहीं, इस रेल रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन भी लगातार विलंब से हो रहा है। ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से दो घंटे 48 मिनट विलंब, फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे विलंब, आनंद विहार से भागलपुर तक चलने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से जमालपुर स्टेशन पहुंची।

chat bot
आपका साथी