डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने की मांग ने पकड़ा जोर

मुंगेर । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर ओपन लाइन शाखा की ओर से शाखा उपाध्यक्ष पीआर प्रसाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 09:31 PM (IST)
डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने की मांग ने पकड़ा जोर
डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने की मांग ने पकड़ा जोर

मुंगेर । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर ओपन लाइन शाखा की ओर से शाखा उपाध्यक्ष पीआर प्रसाद के नेतृत्व में डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया गया। जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, कैरेज एंड बैगन विभाग के अलावा सिक लाइन में रेल कर्मियों को यूनियन के आंदोलन में सहभागी बनने को लेकर जागरूक किया गया। शाखा सचिव केडी यादव ने कहा कि डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, रेल के निजीकरण पर अविलंब रोक लगाने, नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस आंदोलन में सभी रेलकर्मी भाग लें। इस अवसर पर एसडी मंडल, रंजन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार रंजन, नवल किशोर भारती, राज बिहारी राय, राजेश कुमार, राहुल राज आदि मौजूद थे। दूसरी ओर कारखाना में वर्क लोड बढ़ाने को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा की बैठक मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार की मौजूदगी में हुई। जिसमें रेलवे के निजीकरण के सवाल पर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।

chat bot
आपका साथी