रेल हादसे में हुए मौत की खबर सुनते ही स्तब्ध हो गए मांझी टोला के ग्रामीण

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): रोजी रोटी कमाने प्रदेश जा रहे हवेली खड़गपुर प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 07:36 PM (IST)
रेल हादसे में हुए मौत की खबर सुनते ही स्तब्ध हो गए मांझी टोला के ग्रामीण
रेल हादसे में हुए मौत की खबर सुनते ही स्तब्ध हो गए मांझी टोला के ग्रामीण

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): रोजी रोटी कमाने प्रदेश जा रहे हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढौना पंचायत के लक्ष्मीपुर मांझी टोला तथा कौड़िया पंचायत के किशनपुर मांझी टोला के लोगों की ट्रेन हादसे में हुई मौत की खबर बुधवार को सुनते ही ग्रामीण स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों की आंखें नम थी, तो लव खामोश। ग्रामीण सोनिया देवी, पप्पू दास, बिजली मांझी आदि ने बताया कि हम लोग सुबह उठ कर अपनी दिनचर्या में लिप्त थे कि अचानक फोन पर रेल दुर्घटना की खबर मिली। इस हादसे में किशनपुर मांझी टोला निवासी सुनीता देवी, शंभू कुमार तथा रीता कुमारी तथा लक्ष्मीपुर मांझी टोला निवासी सौगंध कुमार तथा दिनेश कुमार की मृत्यु हो गई है और वहीं कई लोग जख्मी हैं। यह खबर फैलते ही लोग अधिक से अधिक जानकारी के लिए अपने परिजनों को फोन करने लगे। टेलीविजन नहीं होने के कारण मांझी टोला के ग्रामीणों ने मोबाइल इंटरनेट के जरिए सारी जानकारियां जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक ईंट भट्ठे में काम करने जा रहे अन्य मजदूर जो इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए, उन्हें ग्रामीणों ने फोन किया और सारी बातों की जानकारी ली। मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की यात्रा शुभ नहीं रही तभी तो ट्रेन हादसे में हमारे परिवार के लोगों की मृत्यु हो गई। किशनपुर मांझी टोला निवासी राकेश कुमार, रवि कुमार तथा सीता कुमारी अनाथ हो गई । क्योंकि इनके पिता मोहन मांझी की मृत्यु लगभग पांच माह पूर्व लंबी बीमारी के कारण हो गई थी तथा इनके मां सुनीता देवी की मृत्यु बुधवार को ट्रेन हादसे में हो गई। मांझी टोला गांव में बुधवार को अलग अलग जगहों पर ग्रामीण बैठकर दिनों भर रेल हादसे की घटना की चर्चा करते दिखे।

chat bot
आपका साथी