ज्यादा सामान लेकर चढ़े तो देना होगा जुर्माना

-रेलवे ने जारी किया आदेश, जल्द होंगे लागू - हर श्रेणी के लिए निर्धारित किया गया वजन संवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 09:15 PM (IST)
ज्यादा सामान लेकर चढ़े तो देना होगा जुर्माना
ज्यादा सामान लेकर चढ़े तो देना होगा जुर्माना

-रेलवे ने जारी किया आदेश, जल्द होंगे लागू

- हर श्रेणी के लिए निर्धारित किया गया वजन संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर): ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चलने वाले मुसाफिरों को अब सफर महंगा पड़ेगा। क्योंकि तय वजन से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा। रेलवे ने इसके लिए सर्कुलर जारी कर दी है। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसकी जांच को लेकर रेलवे अभियान चलाएगा और अपने साथ ज्यादा सामान लेकर चल रहे मुसाफिरों जुर्माना वसूलेगा । इससे पहले इस बात के लिए यात्रियों को जागरूक करने के लिए के लिए भी रेलवे अभियान चलाएगी। मुसाफिरों को ये जानकारी भी दी जाएगी कि वह एसी फ‌र्स्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर, जनरल, चेयरकार श्रेणी में कितना सामान ले जा सकते है। रेल में सफर करने के दौरान आम तौर पर देखा जाता है कि जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में मुसाफिर ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं। कोच के अंदर गैलरी में भी सामान रख देने से आने-जाने का रास्ता भी ब्लॉक हो जाता है। इसके चलते ट्रेन में दूसरे यात्रियों को टॉयलेट तक जाने व स्टेशन पर उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी