मालदा से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

संस, जमालपुर (मुंगेर) : दीपावली और छठ को लेकर पूर्व रेलवे मालदा से हरिद्वार के बीच नई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 07:21 PM (IST)
मालदा से हरिद्वार  के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
मालदा से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

संस, जमालपुर (मुंगेर) : दीपावली और छठ को लेकर पूर्व रेलवे मालदा से हरिद्वार के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्तानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर रुकती हुई हरिद्वार जाएगी। स्पेशल ट्रेन मालदा से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर सोमवार को खुलेगी। वहीं, हरिद्वार से 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर मंगलवार को खुलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, एसी थर्ड, एसी सेकंड और जनरल क्लास की बोगियां होंगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि यूपी, उत्तराखंड में बिहार के हजारों परिवार रहते हैं। पर्व में हरिद्वार से भागलपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण पैसेंजर को दूसरे रूट की गाड़ियों से आना-जाना पड़ता। इस कारण मालदा से हरिद्वार के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन अप और डाउन मार्ग में चलेगी। मालदा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03427 मालदा से हर सोमवार की सुबह 9.05 खुलेगी और भागलपुर 12.53 बजे पहुंचेगी। भागलपुर जंक्शन पर पांच मिनट रूकने के बाद यह गाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना होगी। मंगलवार को हरिद्वार दिन के 1.50 बजे पहुंचेगी। जबकि हरिद्वार से गाड़ी संख्या 03428 डाउन हर मंगलवार की शाम 4.05 बजे खुलेगी और बुधवार की शाम 5.30 बजे भागलपुर आएगी।

chat bot
आपका साथी