मुंगेर गंगा ब्रिज होकर गुजरेगी सियालदा गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेल प्रशासन ने छठ स्पे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:10 PM (IST)
मुंगेर गंगा ब्रिज होकर गुजरेगी सियालदा गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
मुंगेर गंगा ब्रिज होकर गुजरेगी सियालदा गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेल प्रशासन ने छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। मालदा प्रशासन ने सियालदह गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन को रविवार से मुंगेर होकर चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने दी है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन न 13131/32 सियालदा गोरखपुर जनसाधरण छठ पूजा ट्रेन सियालदा से 10 को खुलेगी। जबकि 11 को गोरखपुर से चलेगी। ट्रेन का भागलपुर, सुल्तानगंज, रतनपुर, मुंगेर, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी होकर गोरखपुर पहुंचेगी। बता दे कि आज से हावड़ा बोलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का भी भगलपुर तक विस्तार किया जाएगा। ट्रेन न 13015 हावड़ा बोलपुर एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 10 नवंबर से सुबह 10.40 बजे हावडा से खुलेगी, तथा रात 9.10 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन न 13016 भगालपुर हावड़ा बोलपुर कबलगुरु एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर की सुबह 6 बजे भगालपुर से खुलेगी। तथा 5.15 शाम में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 11 कोच वाली ट्रेन हावड़ा, बोलपुर, प्रांतल, संथाई, रामपुरहाट, पिनारगोला, शिकारपारा, दुमका, बारह प्लासी, हंसडीहा, मंदार, बाराहाट, भगालपुर स्टेशनों पर टाइम टेबल के मुताबिक रुकेगी।

chat bot
आपका साथी