बिना एस्कॉर्ट के नहीं चलेगी रात्रि की कोई भी ट्रेन : रेल आइजी

- भागलपुर जमालपुर किउल रेल खंड के लगभग सभी ट्रेनों में अब होगी एस्कॉर्ट - साप्ताहिक एक्स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 08:02 PM (IST)
बिना एस्कॉर्ट के नहीं चलेगी रात्रि की कोई भी  ट्रेन : रेल आइजी
बिना एस्कॉर्ट के नहीं चलेगी रात्रि की कोई भी ट्रेन : रेल आइजी

- भागलपुर जमालपुर किउल रेल खंड के लगभग सभी ट्रेनों में अब होगी एस्कॉर्ट

- साप्ताहिक एक्सप्रेस डाका कांड जैसी घटना रोकने को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर-किऊल रेलखंड पर साप्ताहिक एक्सप्रेस में हुई डकैती कांड की जांच करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के आइजी संजय किशोर दिल्ली लौट गए। लेकिन, दिल्ली लौटने से पहले आइजी संजय किशोर ने आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को ईमानदारी से अपने दायित्वों के निर्वाहण करने की सीख दी। आइजी ने ने रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ ठंड के मौसम में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने को लेकर रेल डीआइजी बीएन झा के साथ घंटों स्टेशन के वीआईपी कक्ष में बैठक की। देर रात तक चले मंथन के दौरान रेल आइजी ने आरपीएफ कमांडेंट एफसी लोगो एवं रेल एसपी आमिर जावेद से नक्सल गतिविधि आदि के बारे में जानकारी ली। इसके पहले रेल आईजी ने ईस्टर्न रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारीख अहमद एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त आईपी यादव से कोलकाता से लेकर जमालपुर कारखाना तक के तमाम आरपीएफ अधिकारियों की कार्यशैली के बारे में पूछताछ की। वहीं, पूरी जवाबदेही से डयूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने खास कर रात में गुजरने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एस्कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मौके पर रेल डीएसपी शुभेंदु कुमार अनुभवी, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव, फिरोज अख्तर, श्रीकांत मंडल, रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर ¨सह मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके पहले स्टेशन पर एसएस ओंमकार प्रसाद ने रेल एवं आरपीएफ के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने रेल आइजी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी