रेलवे विद्युतीकरण तार चोरी मामले में पांच को भेजा जेल, सरगना की तलाश

- जमालपुर व ईस्ट कॉलोनी थाना से गिरफ्तार किए गए सभी चोर - सरगना तीलूया की गिरफ्तारी को ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:04 PM (IST)
रेलवे विद्युतीकरण तार चोरी मामले में पांच को भेजा जेल, सरगना की तलाश
रेलवे विद्युतीकरण तार चोरी मामले में पांच को भेजा जेल, सरगना की तलाश

- जमालपुर व ईस्ट कॉलोनी थाना से गिरफ्तार किए गए सभी चोर

- सरगना तीलूया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है आरपीएफ

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : मॉडल स्टेशन के पूर्वी यार्ड के समीप से बीते दिनों हुई रेलवे विद्युतीकरण के तार की चोरी मामले में आरपीएफ ने जमालपुर व ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से पांच शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, इस कांड के सरगना तीलूया की गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ लगातार छापामारी कर रही है। गिरफ्तार चोर के बारे में आरपीएफ प्रभारी सुजीत कुमार यादव ने बताया कि बीते माह जमालपुर के पूर्वी यार्ड समीप से हजारों रुपये मूल्य के कीमती विद्युतीकरण के तार की चोरी हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले चोर की गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ की टीम बीते एक सप्ताह से छापामारी कर रही थी। छापामारी के दौरान जमालपुर एवं ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से सूरज उर्फ छोटकी, राजा कुमार, राजेश कुमार, लालू कुमार एवं अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने आरपीएफ को बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना तीलूया है। जो चोरी सहित कई मामले फरार चल रहा है। इधर सरगना की गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी