आखिरकार बढ़ाई गई बरियारपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

संवाद सूत्र बरियारपुर (मुंगेर) बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रही छिनतई की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:13 AM (IST)
आखिरकार बढ़ाई गई बरियारपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
आखिरकार बढ़ाई गई बरियारपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रही छिनतई की घटना पर रोकने के लिए आखिरकार बरियारपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के बाद बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना फिलहाल रोक लगी है। वर्तमान में 10 आरपीएफ, 6 जीआरपी तथा 10 आरपीएसएफ जवानों की डयूटी लगाई गई है। सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद भी लोगों में अपराधियों का भय व्याप्त है। स्थिति यह है कि लोग बरियारपुर स्टेशन पर उतरने से कतराने लगे हैं। रेल यात्री सुनील कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार, सपन कुमार आदि ने कहा कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना पर रोक लगाने के लिए रेलवे को प्लेटफार्म पर आरपीएसएफ के हवाले कर देना चाहिए। जिससे अपराधियों में भय समाप्त हो सके। जीआरपी एवं आरपीएफ के रहने के बाद भी छिनतई गिरोह किसी न किसी यात्री को अपना शिकार बनाने में सफल होते रहे। बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर स्थाई पोस्ट की स्थापना की भी जरूरत है। जिससे लोगों को रात में उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी