मुंगेर जमालपुर वाईलेग रेलखंड पर अगले माह से चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन

- अगले माह तक सीआरएस रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है रेल प्रशासन - 13 किलोमीटर रे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:18 PM (IST)
मुंगेर जमालपुर वाईलेग रेलखंड पर अगले माह से चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन
मुंगेर जमालपुर वाईलेग रेलखंड पर अगले माह से चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन

- अगले माह तक सीआरएस रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है रेल प्रशासन

- 13 किलोमीटर रेलखंड पर सफलता पूर्वक हुआ था सीआरएस का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : मुंगेर जमालपुर वाईलेग रेलखंड पर अगले माह इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन होना तय माना जा रहा है। विभाग को अब बस सीआरएस रिपोर्ट का इंतजार है।

इधर मुंगेर जमालपुर वाईलेग रेलखंड के 13 किलोमीटर पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बीते दिनों सीआरएस निरीक्षण भी हो गया है। अब विभाग को इंतजार है - सीआरएस के द्वारा कब इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की अनुमति दी जाती है। हालांकि इसका अनुमान सीआरएस निरीक्षण के दौरान ही हो गया था कि जल्द ही मुंगेर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेगी। मुंगेर रेल खंड पर सीआरएस एवं डीआरएम ने हाई स्पीड से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन से विडोज इंस्पेक्शन किया था। 90 से 100 किलोमीटर ट्रेन को चलाकर पटरी एवं विद्युतीकरण के लगे हाय होल्ड के तारों का भी जांच की गई। सीआरएस रिपोर्ट मिलने के बाद उपरोक्त रेल खंडों पर आधा दर्जन से अधिक नई ट्रेनों का परिचालन शुरू पर भी रेलवे मुहर लगा सकती है। हालांकि इस बारे में स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि जब तक सीआरएस रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। पर यह अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि मुंगेर जमालपुर एवं वाईलेग रेल खंडों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन अगले माह से चलने लगेगी।

chat bot
आपका साथी