पीसीओएम ने किया निरीक्षण, कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश

मुंगेर। पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एस के गहलोत शनिवार को हावड़ा जमालपुर सुप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 07:50 PM (IST)
पीसीओएम ने किया निरीक्षण, कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश
पीसीओएम ने किया निरीक्षण, कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश

मुंगेर। पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एस के गहलोत शनिवार को हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से स्टेशन पहुंचकर जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉ¨कग सिस्टम का निरीक्षण किया और शेष बचे कार्यो को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जमालपुर पहुंचकर पूर्व रेलवे डीजल शेड गए। वहां उन्होंने उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (डीजल) देवव्रतो बोस से मिलकर 10 दिनों के मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रेनों के परिचालन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि मुख्यालय द्वारा निर्धारित समय पर रूट डायवर्टेड एवं शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों का परिचालन बिना किसी परेशानी को लेकर के शेड को तैयार रहना है। इसके बाद वह भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के निदेशक गजानन मल्लया तथा रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक अर¨वद कुमार पांडेय से भी मुलाकात कर नन इंटरलॉ¨कग कार्य के बारे विचार विमर्श किया। जमालपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, क्रू लॉबी, गार्ड एवं ड्राइवर र¨नग रूम, टिकट काउंटर तथा स्टेशन के सर्कुले¨टग एरिया निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर विधान दास, एरिया अफसर आलोक कुमार, स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ¨सह, टीआई दिलीप कुमार तथा संजय कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी