रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फंसा 16 चक्का ट्रक

मुंगेर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के बगल से जाने वाले सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 05:41 PM (IST)
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फंसा 16 चक्का ट्रक
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फंसा 16 चक्का ट्रक

मुंगेर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के बगल से जाने वाले सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। बुधवार की सुबह गिट्टी लदा 16 चक्का वाला ट्रक मिट्टी धंस जाने के कारण फंस गया। इस कारण एक ओर से वाहन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। खड़गपुर की ओर से आ रहे ट्रक के फंसने से किनारे का मकान भी बाल-बाल बच गया।

पुल निर्माण कार्य के लिए सड़क को एजेंसी द्वारा खोद दिया गया था। बाद में पुल निर्माण निगम द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन स्टेशन के फाटक के समीप से पीलर संख्या 9 तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है। इस कारण कच्ची सड़क पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं।

प्रमंडलीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अविलंब सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी