टीटीई लॉबी के कंप्यूटरीकरण का कार्य शुरू

मुंगेर। मालदा रेल मंडल के जमालपुर रेलवे स्टेशन स्थित टीटीई लॉबी के कंप्यूटरीकरण का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 07:59 PM (IST)
टीटीई लॉबी के कंप्यूटरीकरण का कार्य शुरू
टीटीई लॉबी के कंप्यूटरीकरण का कार्य शुरू

मुंगेर। मालदा रेल मंडल के जमालपुर रेलवे स्टेशन स्थित टीटीई लॉबी के कंप्यूटरीकरण का कार्य बुधवार को आरंभ किया गया। पूर्व रेलवे के कोलकाता मुख्यालय के चीफ कमर्शियल मैनेजर के आदेश पर यह कार्य कराया जा रहा है।

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय के टीटीई लॉबी के कंप्यूटराइजेशन कार्य के प्रोजेक्ट इंजीनियर तथा पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता के डिप्टी सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर विभाग के उदय शंकर पाल के नेतृत्व में केबल वायर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता द्वारा मालदा रेल मंडल के तीन स्टेशनों के टीटीई लॉबी के कंप्यूटराइजेशन कार्य करने की अनुमति मिली है। जिसमें सबसे पहले मंडल मुख्यालय मालदा स्टेशन के टीटीई लॉबी को कंप्यूटराइज्ड किया गया है। जमालपुर में कंप्यूटराइजेशन कार्य दो से तीन दिनों के अंदर पूरा हो जाने की उम्मीद है। मुख्यालय के आदेशानुसार मालदा मंडल के तीसरे चरण में भागलपुर रेलवे स्टेशन के टीटीई लॉबी को कंप्यूटराइज्ड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉबी के कंप्यूटराइजेशन के बाद भारतीय रेल में कहीं भी बैठ कर टीटीइ के ड्यूटी रोस्टर को देखा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी