पटरी धंसने से जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का परिचालन बाधित

मुंगेर। प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे जमालपुर से तिलरथ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल एवं लखमि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 06:43 PM (IST)
पटरी धंसने से जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का परिचालन बाधित
पटरी धंसने से जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का परिचालन बाधित

मुंगेर। प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे जमालपुर से तिलरथ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल एवं लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच पटरी के नीचे की जमीन धंस जाने की वजह से मुंगेर रेलवे स्टेशन पर एक घंटे एवं सबदलपुर रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे खड़ी रही। जिससे इस रेल सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा है। वहीं रेल यात्री जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में घंटों प्लेटफार्म पर बैठे रहे।

जानकारी के मुताबिक साहेबपुर कमाल स्टेशन एवं लखमिनिया स्टेशन के बीच अप रेल लाइन सेवा पटरी धंस जाने के कारण पूरी तरह से बाधित हो गई। इस कारण अप रेल लाइन से होकर जमालपुर स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेनों को डाउन रेल लाइन से होकर गुजारा गया। जमालपुर एवं मुंगेर के रास्ते बेगूसराय व तिलरथ जाने वाले रेल यात्रियों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई रेल यात्रियों ने अपनी यात्रा को भी स्थगित कर दिया।

73452 डाउन जमालपुर तिलरथ डेमू ट्रेन सोमवार सुबह 5:00 बजे जमालपुर स्टेशन से खुलने के बाद 5:16 बजे मुंगेर स्टेशन पहुंची। यहां करीब एक घंटा रोकने के बाद ट्रेन को 6:20 बजे रवाना किया गया। 6:30 बजे यह ट्रेन सफदलपुर स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन को तीन घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। लाइन क्लियर होने के बाद 9:42 बजे ट्रेन सफदलपुर से खुलने के बाद 9:58 बजे साहेबपुर कमाल पहुंची। आगे के स्टेशनों पर डाउन लाइन क्लियर मिलने के बाद ट्रेन का परिचालन तिलरथ स्टेशन तक परिचालन हो पाया। ट्रेन अपने नियमित समय 6:45 बजे से करीब 4 घंटे देरी से 10:55 बजे तिलरथ स्टेशन पहुंची।

अप रेल लाइन में चल रहे मरम्मत कार्य एवं डाउन लाइन व्यस्त होने की वजह से दोपहर करीब 3:00 बजे तक 73451 अप तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन को तिलरथ स्टेशन से रवाना नहीं किया जा सका। वहीं प्लेटफार्म संख्या 4 पर जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन का परिचालन होने के कारण परेशान रेल यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। इधर जमालपुर तिलरथ रेलखंड पर पटरी धंसने के कारण रेल सेवा बाधित होने से 73451 अप तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से जमालपुर स्टेशन नहीं लौट सकी और इसी कारण 73462 डाउन जमालपुर-खगड़िया डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने नियमित समय 9:52 पर जमालपुर स्टेशन नहीं पहुंच पाई। इसके अलावा 13:00 जमालपुर से खुलने वाली जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर ट्रेन भी नहीं खुल सकी। जिसके कारण कई रेल यात्री अपनी यात्रा स्थगित कर वापस चले गए। खगड़िया के यात्री सुबह 9:00 बजे से ही जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। पूछताछ केंद्र पर भी तिलरथ एवं खगड़िया जाने वाली ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। जिससे पूछताछ केंद्र पर मौजूद कर्मी ट्रेन के बारे में यात्रियों को कोई जानकारी देने में असमर्थता जाहिर कर रहे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर मुंगेर स्टेशन अधीक्षक आदित्य कुमार साहू ने बताया कि बारिश की वजह से रविवार को ही साहेबपुर कमाल एवं लखमिनिया स्टेशन के बीच अप लाइन पर पटरी के नीचे जमीन धंस जाने की वजह से अप लाइन से रेल परिचालन सेवा बाधित है। जिसके मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी