रेल परिचालन बाधित करने मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर। गुरुवार को भारत बंद के दौरान भागलपुर किऊल रेलखंड पर बंद समर्थकों द्वारा रेल परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:53 PM (IST)
रेल परिचालन बाधित करने मामले में प्राथमिकी दर्ज
रेल परिचालन बाधित करने मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर। गुरुवार को भारत बंद के दौरान भागलपुर किऊल रेलखंड पर बंद समर्थकों द्वारा रेल परिचालन बाधित करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट जमालपुर में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने ट्रेन परिचालन बाधित करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन को रोक कर रखा था। जिसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जमालपुर में मसूदन में बंद समर्थकों के विरुद्ध कांड संख्या 196/18 दर्ज किया गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक नामजद एवं डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गई है। वही अभयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के आरोप में कांड संख्या 197/18 दर्ज कर डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं रतनपुर रेलवे स्टेशन पर घंटों रेल सेवा बाधित रखने को लेकर कांड संख्या 198/18 दर्ज करते हुए 40 से 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि रेल परिचालन बाधित रखना जुर्म की श्रेणी में आता है, इसलिए अभयपुर, मसुदन, रतनपुर रेलवे स्टेशन नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी