सीआरआरआइ सिस्टम जमालपुर से खुलने वाली पहली ट्रेन बनी जमालपुर-किऊल पैसेंजर

मुंगेर। जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मलदा डिवीजन का पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम तैयार हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 09:35 PM (IST)
सीआरआरआइ सिस्टम जमालपुर से खुलने वाली पहली ट्रेन बनी जमालपुर-किऊल पैसेंजर
सीआरआरआइ सिस्टम जमालपुर से खुलने वाली पहली ट्रेन बनी जमालपुर-किऊल पैसेंजर

मुंगेर। जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मलदा डिवीजन का पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम तैयार हो गया। सीआरआरआइ कार्य को लेकर 20 से 29 सितंबर तक जमालपुर रेलवे स्टेशन से किसी भी ट्रेनों के परिचालन पर रेलवे बोर्ड की अनुशंसा बाद रोक लगा दिया गया था। लेकिन रेलवे के अभियंत्रण विभाग द्वारा 10 दिन की अवधि में पूरा किए जाने वाले कार्यों को 9 दिनों में ही पूरा कर दिया। गुरुवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने भी इसके लिए अभियंताओं को बधाई दी। विगत 20 सितंबर से बंद ट्रेन परिचालन को रूट रिले इंटरलॉ¨कग पद्धति के तहत शुक्रवार की सुबह से आरंभ किया गया। जिसके तहत जमालपुर से सुबह 7:30 पर किऊल स्टेशन के लिए खुलने वाली पहली ट्रेन बनी 73421 अप जमालपुर किऊल पैसेंजर। जो अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म संख्या 2 से किऊल के लिए रवाना हुई। वहीं दूसरी ओर 73430 डाउन जमालपुर से खुलकर भागलपुर जाने वाली पहली ट्रेन बनी है।

chat bot
आपका साथी