गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाशी

मुंगेर। गणतंत्र दिवस को लेकर जमालपुर जंक्शन पर हाई अलर्ट है। इसको लेकर आरपीएफ ने सघन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:28 PM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाशी
गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाशी

मुंगेर। गणतंत्र दिवस को लेकर जमालपुर जंक्शन पर हाई अलर्ट है। इसको लेकर आरपीएफ ने सघन जांच अभियान चलाया। जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, यात्री हॉल, टिकट बुकिग हॉल के अलावा ओवर ब्रिज व यार्ड में विशेष अभियान चेकिग अभियान चलाया गया। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त आइपी यादव, यार्ड इंचार्ज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि आरपीएफ के आइजी और सीनियर कमांडेट के निर्देश पर डॉग श्वान दस्ता, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच से लेकर स्लीपर कोच, जनरल कोचों के अलावा ट्रेनों व टायलेट आदि की जांच श्वान दस्ता के सहयोग से कराई जा रही है। आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस स्टेशन पर आने जाने वाले संदिग्ध यात्रियों पर नजर रख रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर जंक्शन से लगेज के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी विशेष ध्यान है। रेलवे ट्रैक की चेकिग लगातार की जा रही है। हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही है। इसमें पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी