शिविर में रेल कर्मियों के 22 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

ेल इंजन कारखाना के डीपीएस शॉप में गुरुवार को रेल कर्मचारियों की शिकायतों के ऑन द स्पॉट निष्पादन को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक अर¨वद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 07:13 PM (IST)
शिविर में रेल कर्मियों के 22 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
शिविर में रेल कर्मियों के 22 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

मुंगेर। रेल इंजन कारखाना के डीपीएस शॉप में गुरुवार को रेल कर्मचारियों की शिकायतों के ऑन द स्पॉट निष्पादन को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक अर¨वद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य कारखाना प्रबंधक ने संबंधित रेल अधिकारियों के सहयोग से 22 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया। शिकायत निवारण शिविर की शुरुआत में कर्मचारी युगल किशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद ¨सह, अभय कुमार ¨सह, सुरेश गोस्वामी, अनिल कुमार, र¨वद्र कुमार साह, सुनील सोरेन, ओमप्रकाश ¨सह, विनय कुमार मोदी, राजाराम राय, राजेंद्र कुमार ¨सह, कृष्ण कुमार चौधरी, शंभू साह, भोला साव ने बारी-बारी से मुख्य कारखाना प्रबंधक को राशि भुगतान, एमएसीपी का लाभ, वेतन विसंगति, शिक्षा भत्ता, सेवा पुस्तिका में नाम सुधारने, कर्मचारी सहकारिता बैंक द्वारा लोन का किश्त अधिक काटने, रेल आवास मरम्मत, ईस्ट कॉलोनी स्टेडियम रोड में बिजली, पानी, शौचालय, नाला आदि बनाए जाने की शिकायत की। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सप्ताह भर के अंदर रेल कर्मियों की समस्याओं का समाधान करें। शिविर का संचालन एडब्लूओ राजीव कुमार ने किया। मौके पर सहायक लेखा अधिकारी पीके राव, डिप्टी उज्जवल हलदर, ताराचंद,डॉ मृदुल चक्रवर्ती, स्वास्थ्य निरीक्षक एके मंडल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपेंद्र कुमार, राजीव कुमार, शॉप इंचार्ज बीके यादव सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी