गाइड वाल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से लोगों में दहशत

बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में पुल के लिए बनाए जा रहे संपर्क पथ के गाइड बाल की दीवार गिरने से लोगों में दहशत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 08:53 PM (IST)
गाइड वाल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से लोगों में दहशत
गाइड वाल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से लोगों में दहशत

मुंगेर। बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में पुल के लिए बनाए जा रहे संपर्क पथ के गाइड बाल की दीवार गिरने से लोगों में दहशत है। लोगों ने कहा कि जब निर्माण में ही गाइड बाल की यह स्थिति है, तो पुल बनने के बाद बड़े वाहनों के चलने पर इसकी स्थिति और ज्यादा भयानक हो सकती है। दीवार गिरने के बाद बरियारपुर स्टेशन रोड के लोगों में भी भय है, कि इसी प्रकार का निर्माण इधर भी किया जाएगा। लोगों का कहना है कि रात में दीवार गिरने के कारण कोई घटना नहीं घटी। लेकिन दीवार को मजबूत नहीं बनाया गया तो बनारस जैसी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में सड़क निर्माण कर पुल से जोड़ने के लिए दीवार खड़ी कर मिंट्टी की भराई की गई है। लेकिन कई जगहों पर ईंट में दरार दिखाई देती है। ग्रामीण चंद्रदेव मंडल, विनोद कुमार, नरेश कुमार, राजीव कुमार ¨सह आदि का कहना है कि पुल निगम द्वारा जो गाइड बाल बनाया जा रहा है वह स्तरीय नहीं है। कई जगहों पर दीवार की मिंट्टी दबाव के कारण निकल गई है। घटिया गुणवत्ता वाली ईंट लगाने के कारण ऐसा हो रहा है। जिससे लोगों में भय है। लोगों ने प्रशासन से पुल के गाइड बाल में उच्च गुणवत्ता वाला सामान लगाने की मांग की है। इधर, पुल निर्माण करा रही कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि दीवार गिरी नहीं है। बल्कि इसे मजबूत करने के लिए जेसीबी से दीवार की ईंट को हटाया गया। जिससे इसे मजबूत किया जा सके।

chat bot
आपका साथी