डायवर्ट ट्रेन जमालपुर होकर चली, कई ट्रेन लेट

मुंगेर। आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली 2506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मार्ग को डाइवर्ट कर किऊल जमालपुर भागलपुर रेलखंड होकर चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 08:03 PM (IST)
डायवर्ट ट्रेन जमालपुर होकर चली, कई ट्रेन लेट
डायवर्ट ट्रेन जमालपुर होकर चली, कई ट्रेन लेट

मुंगेर। आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली 2506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मार्ग को डाइवर्ट कर किऊल जमालपुर भागलपुर रेलखंड होकर चलाया गया। इस मार्ग होकर इस ट्रेन के चलने से एक और जहां रेल यात्रियों को भागलपुर जाने में सुविधा हुई। वहीं, दूसरी ओर आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची। दिल्ली से फरक्का जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलकर 1 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची, जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 4 घंटे विलंब से चल कर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इन ट्रेनों में यात्रा कर रहे आरक्षित रेल यात्रियों को घंटों विलंब से ट्रेन के परिचालन से काफी परेशानी हुई। वहीं दूसरी ओर जमालपुर से तिलरथ तक जाने वाली जमालपुर तिलरथ पैसेंजर दूसरे दिन भी स्थगित रहने की वजह से जमालपुर मुंगेर साहेबपुर कमाल बेगूसराय तक जाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी सामना करना पड़ा। मालूम हो कि साहेबपुर कमाल इंडिया रेलवे स्टेशन के बीच नीचे से मिट्टी धंस जाने की वजह से तीसरे दिन भी रेल सेवा बंद रही।

chat bot
आपका साथी