रेलवे ने दी हरी झंडी, मुंगेर के रास्ते चलेगी जनसेवा और अमरनाथ एक्सप्रेस

मुंगेर। भागलपुर से जम्मूतवी और मुजफ्फरपुर जाने वाली अमरनाथ तथा जनसेवा एक्सप्रेस 120 दिन बाद जमालपुर-किऊल के रास्ते नहीं जाएगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह से यह दोनों गाड़ियां मुंगेर गंगा पुल के रास्ते बेगूसराय होकर अपने गंतव्य के लिए जाएगी। दोनों गाड़ियां का रूट बदलने से खास कर लखीसराय जिले के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, नए रूट से ट्रेन चलने से एक से डेढ़ घंटे समय की बचत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 06:16 PM (IST)
रेलवे ने दी हरी झंडी, मुंगेर के रास्ते चलेगी जनसेवा और अमरनाथ एक्सप्रेस
रेलवे ने दी हरी झंडी, मुंगेर के रास्ते चलेगी जनसेवा और अमरनाथ एक्सप्रेस

मुंगेर। भागलपुर से जम्मूतवी और मुजफ्फरपुर जाने वाली अमरनाथ तथा जनसेवा एक्सप्रेस 120 दिन बाद जमालपुर-किऊल के रास्ते नहीं जाएगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह से यह दोनों गाड़ियां मुंगेर गंगा पुल के रास्ते बेगूसराय होकर अपने गंतव्य के लिए जाएगी। दोनों गाड़ियां का रूट बदलने से खास कर लखीसराय जिले के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, नए रूट से ट्रेन चलने से एक से डेढ़ घंटे समय की बचत होगी।

पूर्व रेलवे ने 120 दिन के बाद अभयपुर, किऊल, जमालपुर, बड़हिया और बरौनी स्टेशनों की साधारण और आरक्षण टिकटें नहीं जारी करने का आदेश दिया है। मुंगेर गंगा नदी पर 2016 में रेल पुल चालू होने के बाद मुंगेर और दौलतपुर के बीच 710 मीटर लंबी वाइलेग का निर्माण कराया गया था। इस लाइन के निर्माण का उद्देश्य यह था कि भागलपुर से गंगा पार जाने वाली गाड़ियां जमालपुर न जाकर सीधे मुंगेर होते हुए निकल जाएगी। वाइलेग का निर्माण भी निर्धारित समय पर कर दिया गया। इसके बाद पूर्व रेलवे ने भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को मुंगेर होकर चलाने के लिए जोन ने स्टेशन को लेटर भेजा है। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह से रूट चेंज हो रहा है। इसकारण अमरनाथ, जनसेवा एक्सप्रेस का अगले 120 दिन के बाद से पुराने मार्ग के स्टेशनों पर आरक्षण नहीं किए जाने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी