रेल एसपी ने अतिरिक्त जवानों के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रेल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 07:04 PM (IST)
रेल एसपी ने अतिरिक्त जवानों के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र
रेल एसपी ने अतिरिक्त जवानों के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

मुंगेर। श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रेल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। रेल एसपी आमिर जावेद ने सुल्तानगंज स्टेशन सहित रेल जिला के सभी बड़े स्टेशनों पर कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। रेल एसपी ने भागलपुर और पटना आइजी को पत्र लिख कर अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दोनों आइजी को लिखे पत्र में रेल एसपी ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन सहित रेल जिला जमालपुर के बरियारपुर, मुंगेर, भागलपुर, क्यूल, शेखपुरा, बांका, नवादा, जमुई, झाझा आदि स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, के साथ लाठी बल, महिला पुरुष की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि श्रावणी मेला में कांवरिया के वेश में कुछ अपराध अपराधी घटना को अंजाम जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि रेल जिला का अधिकांश भाग अपराधग्रसित एवं उग्रवाद प्रभावित है। इसलिए कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति करने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी