सावधानी पूर्वक करें ट्रेनों का परिचालन, नहीं हो गड़बड़ी : डीआरएम

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) मालदा रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रेनों का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2022 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Apr 2022 07:45 PM (IST)
सावधानी पूर्वक करें ट्रेनों का परिचालन, नहीं हो गड़बड़ी : डीआरएम
सावधानी पूर्वक करें ट्रेनों का परिचालन, नहीं हो गड़बड़ी : डीआरएम

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : मालदा रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन सुगमता से हो, यात्रियों की सुरक्षा की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवही न हीं बरती जाए। संरक्षा और सुरक्षा पर विशेष सावधानी बरतें। डीआरएम गुरुवार को जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीआरएम ने कहा कि रेलवे बोर्ड परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा संरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। रेलवे के हर विभाग को सतर्क व चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। इसी निर्देश के आलोक में निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों से जुड़े तमाम तरह के व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने की दिशा में पहल भी किया जा रहा है। डीआरएम ने कहा कि देश का पहला ऐसा संस्थान रेलवे है आम जनता के सुख सुविधा का ख्याल रखते हुए बेहतर सुविधा प्रदान करने की सोच रखती है इसी सोच के तहत लगातार रेलवे को हाइटेक बनाया जा रहा है। लाभ यात्रियों को मिलता रहे इसकी मानिटरिग व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है। डीजल शेड में जल्द ही विद्युतीकरण का काम जून तक पूरा होना है और रेलवे के नई सुरंग से राजधानी जैसी ट्रेन का परिचालन होना है। इस दिशा में रेलवे की तैयारी चल रही है। यात्रियों की सुरक्षा संरक्षक के बारे में मौके पर मौजूद आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने बताया कि ट्रेन व स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम पूरी तरह से चौकस है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेप्ट सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी