डाउन मुजफ्फरपुर जनसेवा 8 घंटे, तो अप गरीब रथ 11 घंटे लेट

जमालपुर (मुंगेर) : मुजफ्फरपुर से चलकर भागलपुर आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 12:27 AM (IST)
डाउन मुजफ्फरपुर जनसेवा 8 घंटे, तो अप गरीब रथ 11 घंटे लेट
डाउन मुजफ्फरपुर जनसेवा 8 घंटे, तो अप गरीब रथ 11 घंटे लेट

जमालपुर (मुंगेर) : मुजफ्फरपुर से चलकर भागलपुर आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची। आंनद बिहार से चलकर भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब, दिल्ली से फरक्का जाने वाली समय से 3:15 घंटे विलंब, तो दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल इन दिनों लगातार बिलंब से चल रही है। इसी क्रम में अपने निर्धारित समय से 6:30 घंटा विलंब से जमालपुर पहुंची है। भागलपुर से चलकर आनंद विहार जाने वाली आप गरीब रथ ग्यारह घंटे विलंब से चलने की सूचना है। वहीं रक्सौल से हैदराबाद जाने वाली पूजा स्पेशल भी 10 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची।

chat bot
आपका साथी