कोरोना के भय से फिर बंद हुआ ट्रेनों का परिचालन

मुंगेर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:49 PM (IST)
कोरोना के भय से फिर बंद हुआ ट्रेनों का परिचालन
कोरोना के भय से फिर बंद हुआ ट्रेनों का परिचालन

मुंगेर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद कर दी है। इसके साथ ही बुक की गईं सभी टिकट भी रद कर दिए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे पहले 30 जून तक के लिए सभी ट्रेन रद करने का फैसला लिया गया था, इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने फैसला लिया है कि इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा है कि एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद की गई। टिकट रद करने पर सारी राशि लौटा दी जाएगी। इधर रेलवे द्वारा टिकट बुक करने वालों को टिकट कैंसिल होने का पूरा 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा, यानी कोई पैसा नहीं कटेगा। इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद किया था। रेलवे के अनुसार जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड एवं मुंगेर खगड़िया रेलखंड पर सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी। इधर, रेलवे द्वारा जारी निर्देश के बाद यात्री अपने अपने टिकट को कैंसिल करवाने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंच रहे हैं। यात्री सुनील कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अमन कुमार, रतन कुमार सिंह, शंभू मंडल, अर्चना कुमारी, मीना देवी, बबलू कुमार, सुजीत कुमार, मंगल कुमार, मुकेश कुमार सिंह कहते हैं कि रेलवे को वर्तमान समय में ट्रेन चलाना नहीं संभव लगता है, तो क्यों ट्रेन का आरक्षण करवाने की अनुमति जारी करती है। ऐसी स्थिति कमोबेश तीन बार हो चुकी है। बताते चलें कि पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद से ही कोई भी सामान्य ट्रेन नहीं चल रही है।

chat bot
आपका साथी