ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घंटों परिचालन बाधित

पटना हटमल गोला स्टेशन समीप रेलखंड पर सोमवार को एक यात्री की मौत ट्रेन से कटकर हो जाने पर लगभग दो घंटे परिचालन प्रभावित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 08:10 PM (IST)
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घंटों परिचालन बाधित
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घंटों परिचालन बाधित

मुंगेर। पटना हटमल गोला स्टेशन समीप रेलखंड पर सोमवार को एक यात्री की मौत ट्रेन से कटकर हो जाने पर लगभग दो घंटे परिचालन प्रभावित रहा। इससे रेल यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। उपरोक्त रेलखंड पर एक यात्री के रन ओवर की सूचना मिलने के बाद जो ट्रेन जहां थी। वहीं रोक दी गई। विशेष रूप से दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी, ब्रह्मपुत्र मेल, आनंद विहार, विक्रमशिला, सूरत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन प्रभावित रही। घंटों बाद रेलखंड से यात्री का सब उठाने के बाद परिचालन को शुरू करवाया गया।

-----------

यात्री सुविधा को लेकर रेलवे ने बढ़ाया कदम

- मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को बैठने के लिए लगाया गया अतिरिक्त कुर्सियां

फोटो : 23 एमयूएन 38

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : यात्री की सुविधा को लेकर रेलवे ने एक और कदम बढ़ाते हुए मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगाने का कार्य शुरू किया है। प्लेटफार्म पर लग रही कुर्सियों के बारे में स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ¨सह ने कहा कि यात्री की सुविधा को लेकर मालदा मंडल के डीआरएम तनु चंद्रा गंभीर है। इसी के मद्देनजर मॉडल स्टेशन पहले सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। इसके बाद यात्रियों को बैठने के लिए मॉडल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुर्सियां कम पड़ रही थी। इसी को देखते हुए डीआरएम के निर्देश पर पहले फेज में प्लेटफार्म नंबर एक पर अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा रही है। विदित हो कि डीआरएम के पहल पर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म का विस्तार अभी कार्य किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी