सीट बेचने वाले दो दलाल धराए

By Edited By: Publish:Wed, 06 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 06 Aug 2014 01:01 AM (IST)
सीट बेचने वाले दो दलाल धराए

मुजफ्फरपुर, संवाद सहयोगी : स्थानीय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से सीट बेचने वाले दो दलालों को दबोचा गया। उसके पास से दर्जन भर जनरल टिकट, ईएफटी, एक मोबाइल व नगद बरामद हुए। आरपीएफ ने दोनों से पूछताछ की। दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार सप्तक्रांति की जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ थी। सीट पर बैठने वाले यात्रियों से दलालों ने एक-एक सौ रुपये मांगे। यात्रियों ने पैसा देने से इन्कार कर दिया। काफी देर तक बहस हुई। उसके बाद दलाल यात्रियों की जेब से जबर्दस्ती पैसा निकालने लगे। यात्रियों के साथ मारपीट की। अफरातफरी मच गई। यात्री हल्ला करने लगे। अन्य यात्रियों ने दोनों दलालों को पकड़ लिया। इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ पोस्ट पर सूचना दी। सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व दोनों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सीट बेचने वाले दो दलाल बरुराज के काशी छपरा निवासी राजू रंजन कुमार, कुढ़नी के समेरा गांव निवासी भोला कुमार को पकड़ा गया है। ट्रेन से तीन अवैध वेंडर कुढ़नी निवासी गरीब नाथ, अखाराघाट निवासी जगदेव साह, बालूघाट निवासी किशोर रजत को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी