Bihar Bijli Smart Meter: बार-बार क्यों कट जा रही बिजली? सामने आ गई स्मार्ट मीटर की ये बड़ी दिक्कत

Bihar Bijli Smart Meter स्मार्ट मीटर में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार परेशान होना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में नेटवर्क की नन कम्युनिकेशन के कारण हो रहा है। स्मार्ट मीटर में सिम लगा है। नेटवर्क की समस्या होने पर बिजली के साथ उसका नन कम्युनिकेशन यानी तालमेल खराब होने से बिजली कट जा रही है।

By Gopal Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Publish:Thu, 27 Jun 2024 01:10 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 01:10 PM (IST)
Bihar Bijli Smart Meter: बार-बार क्यों कट जा रही बिजली? सामने आ गई स्मार्ट मीटर की ये बड़ी दिक्कत
बार-बार बिजली कटने से परेशान हो रहे उपभोक्ता।

HighLights

  • स्मार्ट मीटर में नेटवर्क की नन कम्युनिकेशन से कट जा रही बिजली
  • विभिन्न बिजली कार्यालयों में तीन-चार उपभोक्ताओं की आ रही शिकायत
  • भीषण गर्मी में बिजली कटने से परेशान हो रहे उपभोक्ता

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Bijli Smart Meter: स्मार्ट मीटर में नेटवर्क की समस्या के चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर में मोबाइल का सिम लगा हुआ है। जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है, वहां नेटवर्क कटने पर बिजली के साथ उसका नन कम्युनिकेशन यानी तालमेल खराब होने से बिजली बंद हो जा रही।

हर रोज किसी न किसी उपभोक्ताओं की शिकायत आ रही। लेकिन विभाग के अधिकारी इसको सही नहीं करवा पा रहे हैं।

भीषण गर्मी में बिजली कटने से उपभोक्ता परेशान

विभिन्न बिजली कार्यालयों में नन कम्युनिकेशन की समस्याएं के कारण बिजली कटने पर हर दिन लोगों की शिकायत आ रही है। भीषण गर्मी में बिजली कटने उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी?

सेक्योर कंपनी के अधिकारी का कहना है कि स्मार्ट मीटर में नन कम्युनिकेशन बहुत न के बराबर है। ऐसी समस्या आने पर फील्ड में काम कर रहे सेक्योर के कर्मी वहां जिस मोबाइल कंपनी का नेटवर्क होता है, वैसा सिम लगा देते हैं, उसके बाद सही हो जाता है।

घंटों परेशान रहे उपभोक्ता

सरैयागंज पंकज मार्केट के समीप के मुहल्ला निवासी रत्नेश कुमार द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत सरैयागंज सहायक विद्युत अभियंता से की गई।

उन्होंने सेक्योर कंपनी के फिल्ड में काम कर रहे श्रीकांत को फोन कर उनके घर भेजा, उसके बाद सही कर दिया गया। इस दौरान कई घंटे तक उपभोक्ता परेशान रहे।

क्या कहते हैं उपभोक्ता ?

उपभोक्ता ने कहा कि बिजली कटने पर लगा कि रिचार्ज खत्म हो गया। 2000 का रिचार्ज कराने पर भी बिजली नहीं, तब बिजली कार्यालय में आना पड़ा। उनका कहना था कि अगर रात को इस तरह नन कम्युनिकेशन हो जाएगा तो पूरी रात गर्मी में जगकर रहना पड़ेगा।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी?

विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि इस तरह के केस बहुत कम आ रहे हैं। वैसे इसकी जानकारी से पटना मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। वैसे उपभोक्ता द्वारा जानकारी देने पर तुरंत सही करा कर लाइन चालू कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ चौथी बार हुई फरार, फरियाद लेकर थाने पहुंचा ससुर; पुलिस ने कही ये बात

Cyber ​​Crime News: पैसा डबल कराने के चक्कर में लुट गए मास्टर साहब! साइबर अपराधियों ने लगा दिया 15 लाख का चूना

chat bot
आपका साथी