हाजीपुर रेलमार्ग पर ट्रायल में 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ा इंजन

कुढऩी व गोरौल के बीच छह किमी नई डबल लाइन पर इंजन का ट्रायल रन कराया गया। अब सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:05 AM (IST)
हाजीपुर रेलमार्ग पर ट्रायल में 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ा इंजन
हाजीपुर रेलमार्ग पर ट्रायल में 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ा इंजन
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हाजीपुर रेलमार्ग पर कुढऩी व गोरौल के बीच छह किमी नई डबल लाइन पर रविवार को ट्रायल में इंजन 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ा। अब सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

 इससे रामदयालुनगर से गोरौल तक डबल लाइन पर परिचालन चालू हो जाएगा। ट्रेनें क्रॉसिंग के लिए नहीं रुकेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि कुढऩी से गोरौल के बीच नई लाइन पर लोको पायलट रॉकी कुमार ने 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से इंजन को चलाया।

 इसके बाद गोरौल से भगवानपुर के बीच आठ किमी डबल लाइन का कार्य पूरा है। एक-दो दिनों के अंदर ट्रायल लिया जाएगा। मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर अभय कुमार सिंह, एक्सईएन बीके ठाकुर, एईएन सुरेंद्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक आमोद कुमार, मनराज मीणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी