Indian Railways News:अब 31 मार्च तक चलेगी टाटा-छपरा एक्सप्रेस, जानिए पूरा विवरण

Indian Railways News यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रबंधन ने कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई। 08181 टाटा-छपरा पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार बृहस्पतिवार व शुक्रवार को किया जाएगा ।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 08:33 AM (IST)
Indian Railways News:अब 31 मार्च तक चलेगी टाटा-छपरा एक्सप्रेस, जानिए पूरा विवरण
दरभंगा- अमृतसर दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी अब 31 जनवरी तक चलेगी। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर/पटना, जासं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। जिनकी परिचालन अवधि बढ़ी है, उनका ठहराव व समय पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 

08181 टाटा-छपरा पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को किया जाएगा। 08182 छपरा-टाटा पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को किया जाएगा। इसी तरह 09601-02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी तक किया गया है। 02521-22 बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। 05269-70 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी तक किया गया है। इस गाड़ी की रैक संरचना में परिवर्तन किया गया है। 05251-52 दरभंगा- जालंधर- दरभंगा सिटी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। वहीं, 05531-32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी और 05211-12 दरभंगा- अमृतसर दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी अब 31 जनवरी तक चलेगी। वहीं, 05529-30 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन अब 27 जनवरी तक होगा।  

chat bot
आपका साथी